बीसीसीआई ने टाला चंदीला, शाह पर फैसला

Updated: Thu, Dec 24 2015 20:09 IST

मुंबई, 24 दिसम्बर | बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी खिलाड़ियों अजीत चंदीला और हिकेन शाह को अपने जवाब पेश करने के लिए दिया गया समय और बढ़ा दिया है। अध्यक्ष शशांक मनोहर, निरंजन शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया वाली बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने गुरुवार को यहां क्रिकेट सेंटर में बैठक की और इस दौरान चंदीला और शाह अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब पेश करने खुद पेश हुए।

मनोहर की अध्यक्षता में अनुशासन समिति ने चंदीला और शाह को अपने ऊपर लगे आरोपों का लिखित जवाब देने के लिए चार जनवरी तक का समय दिया है। इसके अलावा समिति ने पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ को भी उनके ऊपर लगे आरोपों का जवाब पेश करने के लिए नोटिस भेजा है। अनुशासन समिति पांच जनवरी को अगली बैठक करेगी और मामले पर फैसला सुनाएगी।

इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेल चुके चंदीला को आईपीएल के छठे संस्करण के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने उनके साथी खिलाड़ियों एस. श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ 2013 में गिरफ्तार किया था।

श्रीकांत और चव्हाण को जहां बीसीसीआई आजीवन प्रतिबंधित कर चुकी है, वहीं चंदीला पिछले कुछ वर्षो से निलंबित चल रहे हैं। वहीं शाह पर आईपीएल के बीते संस्करण में बीसीसीआई के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। चंदीला और शाह के खिलाफ बीसीसीआई को अभी सजा तय करनी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें