बीसीसीआई अध्यक्ष डालमिया अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Updated: Fri, Sep 18 2015 05:21 IST

कोलकाता, 18 सितम्बर - | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गुरुवार देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनका इलाज कर रहे बी.एम. बिड़ला अस्पताल के डाक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई प्रमुख की हालत स्थिर है। डालमिया को देखने वाले एक चिकित्सक ने यहां संवाददाताओं को बताया, "एक थक्का था, जिसे हटा दिया गया है। उनकी हालत सुधरी है और अभी स्थिर है। उन्हें अगले 72 घंटों तक चिकित्सकों की सघन निगरानी में रखा जाएगा।"

अस्पताल के प्रवक्ता ने देर रात आईएएनएस से बातचीत में कहा था, "डालमिया ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी। उन्हें आईसीयू में रखा गया। चिकित्सक लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।"

अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार देर रात ही डालमिया की 'कोरोनरी एंजियोग्राफी' की गई।डालमिया को जब अस्पताल में भर्ती किया गया था, तब उनके बेटे अभिषेक उनके साथ थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सौरव गांगुली, कोषाध्यक्ष विश्वरूप डे सहित संघ के कई प्रमुख अधिकारी और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास भी डालमिया का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। 

सीएबी एक अधिकारी ने कहा कि डालमिया बातचीत करने की स्थिति में हैं लेकिन एहतियातन उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।

दिग्गज खेल प्रशासक डालमिया ने 10 साल बाद मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। वह पिछले कुछ समय से खराब स्वास्थ्य का शिकार रहे हैं। इस कारण वह बोर्ड के दैनिक कामकाज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। 

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें