बीसीसीआई से जल्द मान्यता चाहता है सीएबीआई

Updated: Fri, Jan 27 2017 18:00 IST
बीसीसीआई से जल्द मान्यता चाहता है सीएबीआई ()

नई दिल्ली, 27 जनवरी| भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जीके ने शुक्रवार को कहा कि उनका संघ जल्द से जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मान्यता चाहता है। महंतेश ने यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया भर के कई दृष्टिहीन क्रिकेट संघों को उनके देशों में मान्यता मिल चुकी है लेकिन भारत में अब तक ऐसा नहीं हो सका है।  VIDEO: पहले T20 में सुरेश रैना अपनी फील्डिंग से क्रिकेट जगत को किया हैरान..

महंतेश ने कहा, "हम दूसरे खेल संघों की बराबरी में खड़ा होना चाहते हैं। हम यह मान्यता अधिकार के साथ मांग रहे हैं क्योंकि हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है और यह मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन भी है। मैं बीसीसीआई से अनुरोध करूंगा कि वह हमें मान्यता देने की कार्यवाही जल्द पूरी करे, जिससे हम और अधिक उमंग तथा उत्साह से काम कर सकें।"

सीएबीआई अभी समर्थनन ट्रस्ट ऑफ डिस्एबल्स का एक हिस्सा है। इसे विराट कोहली, गौतम गम्भीर, केएल राहुल, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे और दिलीप वेंगसरकर जैसे कई पूर्व तथा मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है। इन खिलाड़ियों ने 30 जनवरी से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए टीम की हौसलाअफजाई भी की है।

महंतेश ने कहा, "हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे पूर्व कप्तान शेखर नाइक को पद्मश्री से नवाजा गया है। हमें सरकार से समर्थन मिल रहा है और हम आगे भी समर्थन की आस रखते हैं। साथ ही हम कारपोरेट जगत से भी आग्रह करेंगे कि वह हमें समर्थन और प्यार देता रहे। हम उन सभी विक्लांग खिलाड़ियों को दिशा देना चाहते हैं, जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं।" भारत के स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन, टीम इंडिया को छोड़कर पहुंचे घर

भारत के कई शहरो में आयोजित होने जा रहे 10 देशों के टी-20 विश्व कप को कर्नाटक, तेलंगाना की सरकारों के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल मंत्रालय, इंड्सइंड बैंक, एसबीआई, स्टार स्पोर्ट्स, ओएनजीसी, ब्ल्यू वोडा, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोका कोला, पीवीआर सहित कई अन्य कम्पनियों और संगठनों का समर्थन प्राप्त है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें