खिलाड़ियों के परफ़र्मेंस के अलावा फिटनेस के मद्देनजर रखते हुए टीम का चयन: बीसीसीआई

Updated: Thu, Jul 23 2015 18:08 IST

नई दिल्ली, 23 जुलाई| बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने गुरुवार को कहा कि नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को अच्छे फॉर्म के साथ-साथ अपनी फिटनेस भी मानक स्तर के अनुरूप बरकरार रखनी होगी।

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करने के बाद अनुराग ने  कहा, "खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा हमने उनकी फिटनेस पर भी चर्चा की। बीसीसीआई ऐसी प्रक्रिया अपनाना चाहता है, जिसमें नेशनल टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों को तय फिटनेस पर खरा उतरना होगा।"

अनुराग ने कहा, "नेशनल खेल अकादमियां न सिर्फ नेशनल टीम के लिए बल्कि 'ए' टीम के लिए भी इस संबंध में अहम भूमिका निभा सकती हैं। राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने के बाद खिलाड़ियों को मानक फिटनेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उन्हें उसे अपनाना होगा।"

पाटिल ने कहा कि कर्ण शर्मा और मोहम्मद समी का फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर चयन नहीं हो सका। उन्होंने कहा, "चयन समिति की बैठक से पहले हम हमेशा फिटनेस रिपोर्ट देखते हैं। कर्ण शर्मा अब तक अपने चोट से नहीं उबर सके हैं और मोहम्मद समी के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसलिए दोनों खिलाड़ियों पर चर्चा नहीं हुई।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें