ENGvWI: जीत के हीरो बेन स्टोक्स का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Tue, Jul 21 2020 12:08 IST

मैनचेस्टर, 21 जुलाई| इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 113 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहला मैच चार विकेट से जीता था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कुछ संघर्ष के बाद वेस्टइंडीज टीम  70.01 ओवर में 198 रनों पर आलआउट हो गई।

इंग्लैंड के इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। इस मुकाबले में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया, जो उनसे पहले इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है। 

स्टोक्स ने इस मुकाबले में 254 (176, 78*) रन बनाने के साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया। इसके साथ ही एक टेस्ट मैच में 250 से ज्यादा रन औऱ दो या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। 

फ्रैंक वॉरेल (261 रन और 3 विकेट बनाम इंग्लैंड, 1950), वीनू मांकड़ (256 रन और 5 विकेट बनाम इंग्लैंड, 1952), सनथ जयसूर्या (340 रन और 3 विकेट बनाम भारत, 1997) और तिलकरत्ने दिलशान (305 रन और 4 विकेट) बनाम बांग्लादेश, 2009) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ही उनसे पहले यह कारनामा किया था। बता दें कि भारत के वीन मांकड़ ने इस दौरान एक कैच भी पकड़ी थी,जो बाकि खिलाड़ियों ने नहीं किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें