बीसीसीआई ने अंकित केसरी की मौत पर किया दुख व्यक्त

Updated: Mon, Apr 20 2015 16:51 IST

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (CRICKETNMORE) । बीसीसीआई की संचालन समिति की बैठक में बंगाल के उदीयमान बल्लेबाज अंकित केसरी की कोलकाता में मैदानी घटना के बाद दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कैब इसकी जांच करेगा कि क्या किसी की तरफ से किसी तरह की लापरवाही हुई। उन्होंने कहा, हम 26 अप्रैल को कोलकाता में कार्यकारिणी की बैठक में इस मसले पर चर्चा करेंगे। हमने एक युवा खिलाड़ी खो दिया।

गौरतलब है कि केसरी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में थे और उनकी हालत में सुधार हो रहा था। लेकिन आज सुबह तडके उन्हें दिल का दौरा पडा जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस प्रतिभाशाली 20 वर्षीय बल्लेबाज ने कूच बेहार ट्रॉफी में बंगाल की अंडर-19 टीम की अगुवाई की थी और वह 2014 के अंडर-19 विश्व कप के लिये भारत की 30 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें