क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बेरेसफोर्ड विलियम्स को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया

Updated: Tue, Aug 18 2020 15:35 IST
Twitter

जोहानेसबर्ग, 18 अगस्त| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बेरेसफोर्ड विलियम्स को अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह पांच सितम्बर को होने वाले एजीएम तक इस पद पर रहेंगे। सीएसए ने आगे कहा कि नए अध्यक्ष एवं चेयरमैन की नियुक्ति पांच सितम्बर को होने वाले एजीएम में की जाएगी।

सीएसए ने इससे पहले कहा था कि उसे अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने मेम्बर्स काउंसिल एंड चेयरमैन आफ द बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स पद से इस्तीफा दे दिया है।

नेंजानी का इस्तीफा 15 अगस्त से ही मान्य हो गया है।

नेंजानी 2013 से ही सीएसए के अध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के चयन से 22 दिन पहले ही पदमुक्त होने का फैसला किया। सीएसए ने एक बयान जारी कर नेंजानी के कार्यमुक्त होने की घोषणा की।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें