भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया ये कमाल का रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर अपनी गेंदबाजी से बनाया रिकॉर्ड
3 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे पांचवें वनडे में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 238 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के तरफ से गेंदबाजी से भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने को एक - एक विकेट मिला। इसके अलावा एक विकेट रन आउट हुआ। इरफान पठान की वाईफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास
भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लेते ही एक खास रिकॉर्ड बना लिया। भुवी ने अपने वनडे करियर में विदेशी जमीन पर 50 वनडे विकेट पूरे कर लिए। भुवनेश्वर कुमार ने यह कारनामा विदेशी धरती पर 44वें मैच में किया। गांगुली ने विदेशी धरती पर 80 पारी खेलकर 50 वनडे विकेट लिए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में खेले गए वनडे सीरीज में एक खआस कमाल भी कर दिया है। इरफान पठान की वाईफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजों की ऐसी जोड़ी में शुमार हो गई जिन्होंने श्रीलंका में खेले गए वनडे सीरीज में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाबी पाई है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से पहले ऐसा कारनामा लसिथ मलिंगा और माहरूफ ने साल 2010 के एशिया कप सीरीज में कर दिखाया था।