क्या खत्म हो चुका है भुवनेश्वर कुमार का इंटरनेशनल करियर? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 22 नवंबर साल 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेला था जिसके बाद से ही उन्हें इंडियन टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला है। टीम में सेलेक्शन ना हो पाने के कारण 33 वर्षीय भुवनेश्वर निराश नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जिसके कारण अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी चर्चाएं तेज हो चुकी है।
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना बायो बदल दिया है। भुवनेश्वर ने अपने बायो में पहले खुद को इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ था, लेकिन अब उन्होंने अपने बायो से क्रिकेटर शब्द को हटा दिया है। यही वजह है अब हर कोई हैरान है।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के ट्विटर अकाउंट पर अभी भी उनके बायो में इंडियन क्रिकेटर ही लिखा है, लेकिन गौरतलब ये है कि वह ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। इंस्टाग्राम पर भुवनेश्वर ज्यादा एक्टिव हैं, यही वजह है ऐसा माना जा रहा है कि भुवी ने यह संकेत दिये हैं कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
भुवनेश्वर कुमार भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से जादू बिखेरा था। इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर ने 14 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करके कुल 16 विकेट झटके थे। 33 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंडियन टीम के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेल चुका है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भुवी अपने करियर से जुड़ा क्या फैसला लेते हैं।