3 भारतीय खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट सकते हैं छोड़, जल्द ले सकते हैं संन्यास

Updated: Sun, Feb 05 2023 12:44 IST
Bhuvneshwar Kumar

Test Cricket: बीते समय में फटाफट फॉर्मेट के बढ़ते क्रेज के बीच कई क्रिकेटर्स ने लांग फॉर्म क्रिकेट से दूरी बनाई हैं। इंडियन क्रिकेट टीम मैनजमेंट ने भी युवाओं को अनुभव से ऊपर चुनने का फैसला किया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। बीते समय में भुवी को इंडियन क्रिकेट मैनजमेंट ने बहुत मौके नहीं दिए हैं। युवाओं के बीच अनुभवी भुवनेश्वर काफी कम एक्टिव नजर आ रहे हैं। 32 वर्षीय भुवी ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। फिटनेस के कारण भी उनके गेम में गिरावट आई है। ऐसे में वह अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

34 वर्षीय इशांत शर्मा भी साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 में आखिरी टेस्ट खेला था। तब से उन्हें टीम में दोबारा शामिल नहीं किया गया है। इशांत भारतीय घरेलू सर्किट में भी एक्टिव नहीं है। ऐसे में अब टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी करने की संभावना काफी कम है। इशांत इस साल अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन भी टेस्ट क्रिकेट से किनारा कर सकते हैं। हाल ही में शिखर ने यह साफ किया था कि वह वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, ऐसे में यह साफ है कि उनका इंटरेस्ट कहीं ना कहीं टेस्ट क्रिकेट से जुदा हुआ है। 37 वर्षीय शिखर ने इंडियन टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। शुभमन गिल जैसे उभरते युवाओं के बीच शिखर टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं, ऐसे में वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें