इस भारतीय गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलाना चाहिए, इस दिग्गज का बयान

Updated: Sat, Nov 17 2018 13:37 IST
Twitter

17 नवंबर। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज को लेकर नेहरा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। नेहरा ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए।

आशीष नेहरा ने सीधे तौर पर कहा कि पहले टेस्ट की इलेवन में भारत को जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजी अटैक के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।

किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

नेहरा ने भुवी को पहला टेस्ट मैच नहीं खेलाने को लेकर कहा कि कूकाबुरा गेंद  के कारण भुवी ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा असरदार नहीं हो सकते हैं। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

नेहरा ने माना कि कुछ समय से भुवी की गेंदबाजी की धार गायब रही है। उनकी फिटनेस पर भी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को सोच- समझ कर पहले टेस्ट मैच के लिए ऱणनीति बनानी चाहिए।

नेहरा ने आगे कहा कि मैं नहीं सोचता कि भुवनेश्वर को पहले टेस्ट का हिस्सा होना चाहिए।  भुवी को कूकाबुरा गेंद के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि पुरानी कूकाबरा गेंद ड्यूक या एसजी बॉल की तरह स्विंग नहीं होती। ऐसे में उमेश यादव का विकल्प भारत के लिए सही साबित होगा।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें