राशिद खान के बाद एक और अफगानिस्तानी खिलाड़ी हुआ बिग बैश लीग में शामिल

Updated: Fri, Oct 12 2018 19:41 IST
Twitter

12 अक्टूबर। बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम ब्रिस्बेन हीट ने 2018-19 सीजन के लिए अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान के साथ करार किया है।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुजीब इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंग्लैंड की टी-20 ब्लास्ट लीग में खेल चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद ब्रिस्बेन की टीम से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।

18 वर्षीय मुजीब ने कहा, "अपने देश के लिए पहली बार खेलने के बाद मेरा सपना आईपीएल, काउंटी क्रिकेट और बिग बैश में खेलने का था। मैं इनमें से पहले दो में खेल चुका हूं और बीबीएल को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से मिलने और आस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें