आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में 28 मार्च को एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जब चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें कई रिकॉर्ड्स दांव पर लगे होंगे।

Advertisement

विराट कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह सिर्फ 5 रन और बना लेते हैं, तो वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, इस लिस्ट में शिखर धवन (1057 रन) आगे हैं, जबकि कोहली 1053 रनों के साथ उनके बेहद करीब हैं।

Advertisement

रवींद्र जडेजा के पास हो सकता है दोहरा माइलस्टोन
सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब हैं। अगर वह इस मुकाबले में 24 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 3000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अब तक आईपीएल में 2976 रन बनाए हैं और इस मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

धोनी बना सकते हैं CSK के लिए सबसे ज्यादा रन
महेंद्र सिंह धोनी भले ही अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान न हों, लेकिन उनका योगदान टीम के लिए अब भी बेहद अहम है। धोनी ने आईपीएल में सीएसके के लिए 4669 रन बनाए हैं और अगर वह इस मुकाबले में 19 रन और बना लेते हैं, तो वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, यह रिकॉर्ड सुरेश रैना (4687 रन) के नाम दर्ज है।

आईपीएल का यह महामुकाबला सिर्फ दो टीमों की टक्कर नहीं बल्कि बड़े रिकॉर्ड्स की जंग भी साबित हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच के दौरान इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन सा खिलाड़ी अपने नाम एक नया कीर्तिमान जोड़ता है।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार