गुजरात के लिए बड़ी राहत, डोपिंग बैन खत्म, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं रबाडा

Updated: Mon, May 05 2025 18:16 IST
Image Source: Google

Rabada Doping Ban: साउथ अफ्रीका(South Africa) के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada) अब क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर लगे एक महीने के बैन की अवधि पूरी हो चुकी है। अब वो 6 मई को मुंबई इंडियंस(MI) के खिलाफ गुजरात टाइटंस(GT) की प्लेइंग XI में नजर आ सकते हैं।

SA20 2025 के दौरान हुए डोपिंग उल्लंघन के चलते कगिसो रबाडा को तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीकन इंस्टिट्यूट फॉर ड्रग-फ्री स्पोर्ट (SAIDS) के रिहैब और अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जिससे बैन घटकर सिर्फ एक महीने का रह गया।

डोप टेस्ट 21 जनवरी को हुआ था, जब रबाडा MI केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के मैच में खेले थे। उन्हें इस टेस्ट का नतीजा 1 अप्रैल को बताया गया, जब वे भारत में IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे थे। दो दिन बाद ही रबाडा निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे।

अब वो अपना सस्पेंशन पूरा कर चुके हैं और दोबारा खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। GT के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि टीम IPL 2025 में टॉप-2 में जगह बनाने के लिए लड़ रही है। फिलहाल टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और रबाडा की वापसी प्लेऑफ की राह और आसान बना सकती है।

रबाडा न सिर्फ IPL में बल्कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी साउथ अफ्रीका के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस साइकिल में उन्होंने 47 विकेट लिए और वो टीम के टॉप परफॉर्मर रहे हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस घटना को "अफसोसजनक" बताया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि रबाडा ने जिम्मेदारी दिखाई, माफी मांगी और ज़रूरी रिहैब प्रोग्राम पूरा किया, इसलिए इस मामले को यहीं खत्म कर दिया गया है।

रबाडा ने कुछ दिन पहले कहा था, “मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया। क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक सौभाग्य है, जिसे मैं अब कभी हल्के में नहीं लूंगा।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना होगा कि क्या वो 6 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फुल स्पीड में लौटते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें