इस ऑस्ट्रेलियन स्टार पर अपनी नजरें टिकाई बैठीं सभी IPL टीमों के लिए बड़ा झटका, सिर्फ चार मैचों के लिए रहेगा उपलब्ध
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पंजाब किंग्स ने उनकी सीमित उपलब्धता के कारण उन्हें ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद इंगलिस ने खुद को ऑक्शन में रजिस्टर किया है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो इंगलिस आईपीएल 2026 में सिर्फ 4 मैच ही खेल पाएंगे। ऐसे में सवाल ये है कि क्या कोई टीम इतनी सीमित उपलब्धता के बावजूद उनपर बोली लगाएगी।
अबू धावी में 16 दिसंबर को होने वाली आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस, जिनपर कई फ्रेंचाइजी की नजरें थीं, पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंगलिस ने बासीसीआई और फ्रेंचाइजी को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया है कि वह सिर्फ 25% मैच, यानी लगभग 4 मुकाबले ही खेल पाएंगे।
पंजाब किंग्स ने उन्हें ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था। हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया था कि इंगलिस अगले साल मार्च-अप्रैल में शादी करने वाले हैं, इसी वजह से वह टीम के पूरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पोंटिंग ने साफ कहा था कि इतनी सीमित उपलब्धता के कारण उन्हें रिटेन करना मुश्किल हो गया था। फिर भी, इंगलिस ने खुद को ऑक्शन में रजिस्टर किया है और उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है।
गौरतलब है कि इंगलिस ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। 11 मैचों में 162.57 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाकर उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पंजाब किंग्स को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कोई टीम सिर्फ चार मैचों के लिए इंगलिस पर दांव लगाएगी, या फिर आईपीएल ऑक्शन में उनका नाम सिर्फ औपचारिकता बनकर रह जाएगा।