रणजी ट्रॉफी : बिहार ने मेघालय को 125 रन पर समेटा

Updated: Fri, Dec 14 2018 21:52 IST
Image - Google Search

शिलांग, 14 दिसम्बर - आशुतोष अमन (51/8) के कमाल की गेंदबाजी के दम पर बिहार ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी राउंड-6 के प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेघालय को उसकी पहली पारी में 125 रन पर समेट दिया। मेघालय के लिए राज बिसवा ने 56, अभय नेगी ने 38 और पुनीत बिष्ट ने 12 रन बनाए। SCORECARD

बिहार के लिए अमन के आठ विकेटों के अलावा विवेक कुमार और समर कादरी ने एक-एक विकेट चटकाए। 

बिहार ने मेघालय की पहली पारी के जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 80 रन बनाए लिए हैं और वह अभी मेघालय के स्कोर से 45 रन पीछे हैं। स्टंप्स के समय कप्तान बाबुल कुमार 43 और केशव कुमार 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा कुमार रजनीश ने 20 रन का योगदान दिया। 

मेघालय के लिए लखन सिंह और गुरिंदर को अब तक एक-एक सफलता मिली है। 

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में जोरहट में खेले जा रहे मैच में सिक्किम ने मिजोरम के खिलाफ पहले दिन नौ विकेट पर 321 रन का स्कोर बना लिया। 

सिक्किम की ओर से मिलिद कुमार ने 139, बिपुल शर्मा ने 50, आशीष थापा ने 42, जोहान उदीन ने 35 और ली योंग लेपचा ने 23 रन बनाए। 

मिजोरम के लिए सिनान अब्दुल खादिर ने तीन, जी लालबाइकवेला ने दो और अंकित राजपूत ने दो-दो जबकि एचएम राल्ते और सी लालरिंगसाना ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

राउंड-6 के प्लेट ग्रुप के तीसरे मैच में पुडडुचेरी ने अपनी पहली पारी में 136 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाबिद अहमद ने नाबाद 41 रन बनाए। 

अरुणाचल प्रदेश की तरफ से दींदयाल को चार, तेची नेगी को तीन, तेची डोरिया को दो और लिचा तेही को एक सफलता मिली। 

हालांकि अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 82 रन पर ढेर हो गई। अरुणाचल के लिए निपुन मल्होत्रा ने सर्वाधिक 19, तेची डोरिया ने 18 और कप्तान कामशा योंगफो ने 15 रन बनाए। 

पुड्डुचेरी की तरफ से फाबिद अहमद ने छह, पंकज सिंह ने तीन और प्रशांत वर्मा ने एक विकेट हासिल किए। 

पुड्डुचेरी ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 28 रन बना लिए हैं और अब उसकी बढ़त 82 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय साजु चोथान सात और संतोष कुमारन दो रन बनाकर नाबाद लौटे। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें