जानिए जावेद मियांदाद के बारे में, जब बल्ला लेकर मारने चले थे डेनिस लिली को

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
ICC

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। जावेद मियांदाद अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक हैं और वो एक अलग शैली की कप्तानी के लिए जाने जाते थे। उनके जन्मदिन के अवसर पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज- जावेद मियांदा ने साल 1976 में महज 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 206 रन बनाकर वो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उनका यह रिकार्ड अभी भी कायम है।

टेस्ट करियर में 50 से ऊपर की औसत-
जावेद मियांदाद ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 124 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का औसत 50 के ऊपर बरकार रखते हुए 8832 रन बनानें का कमाल कर दिखाया।

 
 

दाऊद इब्राहिम के साथ रिश्ते- जावेद मियांदाद के बेटे की शादी दाऊद इब्राहिम की बेटी के साथ हुई है। गौरतलब है कि दाऊद का हाथ साल 1993 में हुए मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट में था जिसके कारण भारत सरकार ने जावेद मियांदाद के भारत आने के वीजा पर रोक लगा दिया था।

आखिरी गेंद पर यादगार छक्का-  साल 1986 में एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी तब जावेद मियांदाद ने शारजाह मैदान पर चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगा पाकिस्तान को सबसे यादगार जीत दिलाई। आज भी जावेद मियांदा के द्वारा जमाया गया छक्का भारतीय फैन्स के दिलों में चुभता है।

स्ट्रीट-फाइटर - जावेद मियांदाद क्रिकेट के मैदान पर अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाते थे। मियांदाद द्वारा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंद डेनिस लिली को मैदान पर बैट से मारने की धमकी देने वाली घटना काफी सुर्खियों में रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें