VIDEO: 'ऑफ स्पिन भी फेंकी, विकेटकीपिंग भी की और छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी..', बुमराह ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Updated: Fri, Jan 02 2026 23:44 IST
Image Source: X

भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने कॉलेज क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए एक अनोखा खुलासा किया है। बुमराह ने बताया कि एक मैच में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ नहीं बल्कि ऑफ स्पिन फेंकी, विकेटकीपिंग की और छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी भी की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह को आज दुनिया के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में गिना जाता है, लेकिन अपने कॉलेज क्रिकेट के दिनों में उन्होंने एक मैच में मैदान पर हर भूमिका निभाई थी।

जी हां, बुमराह ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि एक यूनिवर्सिटी मैच में उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी की, विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर विकेटकीपिंग भी की और बल्लेबाज़ी के लिए छठे नंबर पर उतरे।

शुक्रवार (2 दिसंबर) को मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में बुमराह विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर मस्ती करते नजर आए। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उस मैच में उन्होंने स्टंपिंग भी की थी और हर विभाग में योगदान दिया था। बुमराह का यह अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

VIDEO:

अगर मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने 2025 में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 21 मैचों में 21.77 की औसत से 45 विकेट झटके। वहीं आईपीएल 2025 में भी बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट लेकर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में योगदान दिया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

2026 की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह एक और बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम अब तक 486 विकेट दर्ज हैं और उन्हें 500 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 14 विकेट की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चुनिंदा गेंदबाज़ों में शामिल हो जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें