हमारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने पर मजबूर किया : धोनी
एडिलेड 26 जनवरी | एडिलेड ओवल मैदान पर मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 37 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान धौनी ने अपनी युवा गेंदबाजी आक्रमण की सराहना की। गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम में दो युवा तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मौका दिया गया था और दोनों ही गेंदबाजों ने मिलकर आस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाए। मैच के बाद धौनी ने कहा, "यह एक अच्छा मैच रहा। अपने गेंदबाजों को बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने के लिए मजबूर करते देखकर अच्छा लगा। रोहित ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसे विराट कोहली और सुरेश रैना ने बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया।"
भारत ने आस्ट्रेलिया को इस मैच में 37 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली (नाबाद 90) और सुरेश रैना (41) की नायाब पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाए और उसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम को 19.3 ओवरों में 151 रनों पर ढेर कर दिया। धौनी ने कहा, "रैना और युवी को मैच से पहले अभ्यास का मौका कम मिल सका था, इसलिए बल्लेबाजी क्रम में मैं युवराज से ऊपर उतरा। कोहली और रैनी की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद हमने उतनी ही शानदार गेंदबाजी भी की।"
युवा गेंदबाज पांड्या पर धौनी ने कहा, "मुझे पता था कि पदार्पण करते हुए पहले ओवर से वह जल्द ही उबर आएगा। उसने शानदार यॉर्कर गेंदें फेंकीं, हालांकि उसने कई वाइड गेंदें भी डालीं।" भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत अब शुक्रवार को मेलबर्न पार्क स्टेडियम में दूसरा मैच खेलेगा।
एजेंसी