BREAKING: भारत के युवा गेंदबाजों ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ बेड़ागर्क

Updated: Fri, Sep 09 2016 17:39 IST

9 सितंबर,ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। एलन बॉर्डर स्टेडियम में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर के मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 228 रन पर ढेर कर दिया।  विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज

भारत-ए गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए के आख़िरी 8 विकेट सिर्फ 71 रन के भीतर गिरा दिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में भारत-ए ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं जिससे कुल बढ़त 46 रन की हो गई है।  Throwback: जब सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे में पहला शतक

दूसरे दिन 25/0 से आगे खेलते उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए ने 4 रन जोड़ने के बाद 29 रन के कुल स्कोर पर कैमरन बैनक्रॉफ़्ट (10) के तौर तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस डीन को सिर्फ 1 रन पर शर्दुल ठाकुर ने शिकार बनाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए का स्कोर दो विकेट 39 रन हो गया।  युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब बनेगें युवी दुल्हा

इसके बाद जो बर्न्स (78 रन) और कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब (87 रन) मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए 118 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथों से खिसक रहा है। लेकिन तभी हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी का अंत किया। पांड्या ने जो बर्न्स को करुण नायर के हाथो कैच आउट करा दिया। 125 गेंदो पर 11 चौके और एक छक्के के साथ बर्न्स ने शानदार 78 रन बनाए।  VIDEO: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आपस में भिड़े खिलाड़ी, अश्विन के सामने हुआ क्रिकेट का अपमान

मैच में असली टर्निंग प्वाइंट तब आया जब 87 रन बनाकर खेल रहे कप्तान हैंड्सकॉम्ब अखिल हेरवाडकर ने रनआउट किया। इसके बाद वरुण आरोन (3/41), जयंत यादव (3/44) और हार्दिक पांड्या (2/33) की तिकड़ी ने भारत-ए को शानदान वापसी कराई। जहीर खान के नाम है न्यूजीलैंड के खिलाफ ये गजब रिकॉर्ड, कोहली और धोनी कभी नहीं बना पाएगें

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत-ए की शुरूआत भी खराब रही। 12 ओवर में भारत-ए ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ खो दिए। अखिल हेरवाडकर (23) को डेविड मूडी ने जबकि फैज जफ़ज़ल (6) को डैनिएल वॉरल ने आउट किया । क्रीज पर मनीष पांडे (7*) और श्रेयस अय्यर (6*) रन बनाकर खेल रहे हैं। BREAKING: कोहली और डिविलियर्स से बेेहतर है धोनी, महान ऑलराउंडर का बयान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें