BREAKING: कोहली और डिविलियर्स से बेेहतर है धोनी, महान ऑलराउंडर का बयान
8 सितंबर (CRICKETNMORE)। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लायका कोवई किंग्स की कोचिंग कर रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर लांस क्लूजनर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें धोनी का खेल बड़ा पसंद है। कोहली को झटका,
8 सितंबर (CRICKETNMORE)। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लायका कोवई किंग्स की कोचिंग कर रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर लांस क्लूजनर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें धोनी का खेल बड़ा पसंद है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
एक स्पोर्ट्स बेवसाइट को दिए साक्षात्कार में क्लूजनर ने खुलासा करते हुए कहा है कि आज के दौर में कोहली, डिविलियर्स और जो रूट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन धोनी की बात सबसे अलग है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
Trending
धोनी के बारे में क्लूजनर ने कहा कि लगातार 10 साल से धोनी एक जैसा खेल दिखा रहे हैं जो कोई मामूली बात नहीं है इसके अलावा धोनी मैच को खत्म करना जानते हैं जो धोनी को मेरे नजर में सबसे अलग खिलाड़ी बनाता है। OH GOD: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया उलटा बयान, सचिन नहीं है महान यह खिलाड़ी है
इसके साथ – साथ क्लूजनर ने अपने क्रिकेट करियर के यादगार पल के बारे में इस साक्षात्कार में बताया है कि उन्हें भारत के खिलाफ मैच में पर्दापण करना सबसे यादगार पल है और साथ ही 1999 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाना सबसे यादगार पलों में एक है। VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक PICS ! अाप भी बोल उठेंगे वाह
इसके अलावा क्लूजनर ने उस विख्यात रन आउट के बारे में भी कहा कि मुझे लगा था कि बाउंड्री जड़ने से पहले मुझे 1 – 2 गेंद पर रिक्स नहीं लेना चाहिए था। आप उस मैच में किसी को दोषी नहीं मान सकते, हमारे हिस्से में वो जीत नहीं थी। OMG: मैक्सवेल के इस रिकॉर्ड के सामने कोहली साबित हुए फिसड्डी