दो देशों के लिए खेलने वाले बॉयड रैनकिन ने लिया संन्यास, खिलाड़ी दो वर्ल्ड और एक एशेज में ले चुका है हिस्सा
इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज बॉयड रैनकिन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रैनकिन उन 15 खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो देशों का प्रतिनिधित्व किया है।
36 वर्षीय रैनकिन ने आयरलैंड के लिए दो विश्व कप और इंग्लैंड के लिए एक एशेज टेस्ट खेला है। उन्होंने अपने 18 साल के करियर में कुल तीन टेस्ट, 75 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं।
रैनकिन को 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया में हुए एशजे दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सात वनडे और दो टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इसके बाद वह 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेले। उन्होंने इस मैच में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया।
रैनकिन 2007 और 2011 विश्व कप में आयरलैंड टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने आयरलैंड के लिए 229 विकेट लिए और वह आयरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज हैं।