ODI वर्ल्ड कप से बाहर होकर टूटा आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का दिल, बड़ा फैसला लेकर छोड़ दी कप्तानी

Updated: Wed, Jul 05 2023 12:46 IST
ODI वर्ल्ड कप से बाहर होकर टूटा आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का दिल, बड़ा फैसला लेकर छोड़ दी कप्तान (Image Source: Google)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। आयरलैंड की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बना पाने में असफल रही है जिसके बाद अब टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने एक बड़ा फैसला देते हुए वॉइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

क्रिकेट आयरलैंड ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'एंड्रयू बालबर्नी ने वॉइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी छोड़ना का फैसला किया है। पॉल स्टर्लिंग को अंतिरम कप्तान नियुक्त किया गया है।'

आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने अपने बड़े फैसले के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'बहुत सोच-विचार  के बाद मैंने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले कुछ सालों से इस टीम को लीड करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही। मुझमें विश्वास दिखाने और सपोर्ट करने के लिए साथी खिलाड़ियों, कोच और फैंस का मैं आभारी हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह कप्तानी छोड़ने का सही समय है, लेकिन मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा। साथ ही मैं बल्लेबाज़ी से योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। उम्मीद है अगले कुछ साल हमारे लिए अच्छे होंगे। सभी का शुक्रिया।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि 32 वर्षीय बालबर्नी ने 89 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम की लीडरशीप की है। उन्होंने 4 टेस्ट, 33 वनडे और 52 टी20 में टीम की कमान संभाली। एक बार फिर बता दें कि आयरलैंड ने बालबर्नी के कप्तानी पद के छोड़ने के बाद अब अंतरिम कप्तान के तौर पर सलामी बल्लेबाज़  पॉल स्टर्लिंग को जिम्मेदारियां सौंपी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें