VIDEO: आखिरी 5 गेंद में 5 विकेट, हैरतअंगेज तरीके से ब्राजील ने कनाडा के हाथों से छीनी जीत

Updated: Thu, Oct 28 2021 13:52 IST
Brazil Take 5 Wickets In Last Over To Beat Canada (Image Source: Google)

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इसमें किस पल मुकाबला पलट जाए, कोई नहीं जानता। कनाडा महिला और ब्राजील महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी कल्पना कर पाना आसान नहीं।

इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 17 ओवर प्रत्येक पारी कर गई थी औऱ ब्राजील ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य के करीब पहुंचने तक कनाडा की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। आखिरी ओवर में कनाडा की टीम को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे और पांच विकेट हाथ में थे। 

आखिरी ओवर डालने आई लौरा कार्डोसो (Laura Cardos) ने अपनी गेंदबाजी से पूरा मैच ही पलट दिया। ओवर की पहली गेंद डॉट थी और दूसरी गेंद पर खिलाड़ी रनआउट। इसके बाद कार्डोसो अगली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। आखिरी गेंद पर स्कोर लेवल करने के लिए कनाडा को दो रन की दरकार थी, लेकिन खिलाड़ी दूसरा रन पूरा नहीं कर सके और रनआउट के रूप में आखिरी विकेट गिरा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ब्राजील को इस मुकाबले में एक रन से रोमांचक जीत मिली। कोटे के तीन ओवर में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए कार्डोसो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें