VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
विराट कोहली मैदान पर अपनी बेबाक और खुलकर एक्सप्रेस करने वाली छवि के लिए जाने जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए हालिया मुकाबले में एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला। इस मैच के दौरान कोहली और पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार के बीच एक दिलचस्प बातचीत कैमरे में कैद हुई।
ओवर के बीच में विराट कोहली हरप्रीत बरार से पंजाबी में बोले, "20 साल हो गए मेनु। तेरो कोच नू वी जानदा मैं। तेरा हाथ ठीक हो गया, तेज मारके स्टंप तोड़ देणा।" इसका मतलब था - "मुझे खेलते हुए 20 साल हो गए। मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं। अब तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा।"
विराट के इन शब्दों पर हरप्रीत बरार ने शांत प्रतिक्रिया दी। वह सफाई देते नजर आए कि वह कोहली से बहस नहीं कर रहे थे, बस अपनी बात रख रहे थे। हालांकि माहौल थोड़ा गर्म था, लेकिन बात ज्यादा नहीं बढ़ी और दोनों खिलाड़ियों ने खेल को सहज बनाए रखा।
यहां देखिए VIDEO:
बात करें मैच की तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अच्छी शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 157 रन ही बना पाई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जवाब में आरसीबी की शुरुआत झटके के साथ हुई और फिलिप सॉल्ट जल्दी आउट हो गए। लेकिन विराट कोहली ने अपने क्लास का दम दिखाया और देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए, जबकि पडिक्कल ने 61 रन की अहम पारी खेली। इस जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति बना ली।