ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल होने पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Updated: Fri, Jun 22 2018 18:50 IST
Brendon McCullum opens up about failed drug test (© BCCI)

डुनेडिन, 22 जून (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने भारत में साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के दौरान पॉजिटिव ड्रग टेस्ट की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम को अस्थमा की समस्या है। दिल्ली में प्रदूषण अधिक होने के कारण उन्हें अपनी दवा की सामान्य खुराक से अधिक का सेवन करना पड़ा। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

अधिक सेवन करने के कारण उनके मूत्र नमूने में 'सॉलबुटामोल' की मात्रा अधिक पाई गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन परिणामों के साथ मैकुलम से संपर्क किया। 

इसके बाद, मैकुलम ने इस मामले को बंद करने और अपना नाम साफ करने के लिए स्वीडन में स्वतंत्र चिकित्सा विशेषज्ञों के एक पैनल से एक चिकित्सीय उपयोग छूट हासिल की। 

 

वेबसाइट 'स्टफ डॉट को डॉट एनजेड' को दिए बयान में मैकुलम ने कहा, "उन्हें हर प्रकार की सचूना और जानकारी देने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हम इन सब चीजों से गुजरे और सब साफ होने से खुश हैं।"

मैकुलम ने कहा, "मैं इसे एक असफल ड्रग टेस्ट के रूप में नहीं देख रहा हूं। बात यह है कि हमें किसी भी चीज की पुष्टि नहीं करनी है।" 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें