बुशफायर बैश : पोटिंग एकादश ने गिलक्रिस्ट एकादश को 1 रन से हराया, लारा और पोटिंग की तूफानी पारी

Updated: Sun, Feb 09 2020 16:24 IST
twitter

मेलबर्न, 9 फरवरी | ब्रायन लारा (रिटायर्ड आउट 30) और कप्तान रिकी पोंटिंग (रिटायर्ड आउट 26) के बाद ब्रेट ली (11-2) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पोंटिंग एकादश ने रविवार को जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए बुशफायर बैश मैच में गिलक्रिस्ट एकादश को एक रन से हरा दिया। इस मैच का आयोजन आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए किया गया था। दुनिया भर के नामचीन क्रिकेटरों ने इस मुहिम को अपना समर्थन दिया और सालों बाद मैदान पर उतरे।

10 ओवर के इस मैच में गिलक्रिस्ट एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पोटिंग एकादश ने पांच विकेट खोकर 104 रन बनाए। पोंटिंग ने 14 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए जबकि लारा ने 11 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

जस्टिन लेंगर छह रन बना सके जबकि मैथ्यू हेडन के बल्ले से 16 रन निकले। इसके अलावा फोएबे लीचफील्ड ने नौ रन बनाए। ल्यूक हॉज 11 रनों पर नाबाद लौटे। गिलक्रिस्ट एकादश की ओर से कर्टले वॉल्श, एंड्रयू सायमंड्स और युवराज सिंह ने एक-एक सफलता हासिल की।

जवाब में गिलक्रिस्ट एकादश 10 ओवरों में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के 17, शेन वॉटसन के 30 और एंड्रयू सायमंड्स के 29 रन शामिल हैं। पोंटिंग एकादश की ओर से ली के अलावा ल्यूक हॉज ने एक सफलता हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें