आईसीसी ने लगाया एक और गेंदबाज पर 12 महीने का प्रतिबंध

Updated: Mon, Dec 26 2016 17:20 IST
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी के गेंदबाजी करने पर एक साल का प्रति ()

26 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी के गेंदबाजी करने पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तय समय कर गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने रचा वन डे क्रिकेट में नया इतिहास, लेकिन नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ 27 नवंबर को खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में विटोरी के संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी। शिकायत में कहा गया था कि गेंदबाजी करते वक्त कई बार उनका हाथ 15 डिग्री के ज्यादा मुड़ता है।  जिसके बाद 12 दिसंबर को प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में उनके एक्शन की जांच की गई थी। जांच में आरोप सही पाया गया और उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

जरुर देखें: विराट कोहली और अऩुष्का यहां मना रहे हैं क्रिसमस की छुट्टियां

गौरतलब है कि इससे पहले इस साल जनवरी में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जून में खेलने की अनुमति दे दी गई थी। विटोरी अब अपने ऊपर लगे इस बैन का समय खत्म होने के बाद ही कोई अपील कर सकते हैं। 

विरोटी ने जिम्बाब्वे के लिए 4 टेस्ट, 20 वन डे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 45 विकेट हासिल किए हैं। 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा भारत यह दिग्गज तेज गेंदबाज

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें