18 साल के पाकिस्तानी स्पिनर को एक औऱ कामयाबी, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग में खेलेंगे
31 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज शादाब खान आने वाले बिग बैश लीग सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (31 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। शादाब इस टीम में भी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के साथ खेंलेगे। जिनके साथ वह इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।
इंटरनेशनल स्तर पर शादाब की शुरुआत शानदार रही। वह अपने पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार मैन ऑफ द मैच रहे। 18 साल के शादाब अब तक खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4.73 की इकोनमी से 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इस साल इंग्लैंड की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल निभाया। जिसके चलते उन्हें सीपीएल में खेलने का मौका मिला। शादाब कैरेबियन प्रीमियर लीग में अब तक 6 मैचों में 6 की इकोनमी से 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।
शादाब को वेस्टइंडीज के स्पिनर सैम्युल बद्री की जगह ब्रिस्बेन हीट में शामिल किया गया है।