ब्रिटिश एयरवेज ने क्रिकेट के अंदाज में कुंबले से मांगी माफी

Updated: Fri, Jul 08 2016 20:25 IST
अनिल कुंबले ()

जुलाई 08, सेंट किट्स (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच अनिल कुंबले को वेस्टइंडीज पहुंचते ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब कुंबले सेंट किट्स एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी किट कहीं गुम हो गई है।

दरएसल ये चुक ब्रिटिश एयरवेज से हुई थी जो उनके किट को सेंट किट्स नहीं उतार पाए। हालाकि ब्रिटिश एयरवेज ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी इस गलती के लिए कुंबले से माफी भी मांगी। एयरवेज ने लिखा कि हम आपका सामान सेंट किट्स पर नहीं उतार (not out)  सके। आपका सामान गेटविक एयरपोर्ट पर मिल मिल (caught behind) जाएगा। जिसे जल्द पहुंचाया (bowl)  जा रहा है।

यहां पढ़े ब्रिटिश एय़रवेज का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने अनिल कुंबले से माफी मांगी ►

आपको बता दे कि इससे पहले भी एयरवेज की गलती से क्रिकेटर को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साल 1984 में ऑस्टेलिया और भारत के बीच जमशेदपुर में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया था क्यों कि खिलाड़ी तो पहुंच गए थे लेकिन एयरवेज की गलती से किट नहीं पहुंच पाई थी।

गौरतबल है कि भारतीय क्रिकेट टीम 9 जुलाई से प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें