अश्विन को पछाड़ ब्रॉड बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज
दुबई, 17 जनवरी (Cricketnmore): इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को भारत के रविचन्द्रन अश्विन को पीछे कर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में छह विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा है कि इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान से हट गया है, उसकी जगह भारत टेस्ट टीम की रैंकिंग में शीर्ष पर आ गया है।
ब्रॉड 880 के साथ शीर्ष पर हैं। उनसे नौ अंक पीछे भारत के अश्विन हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 850 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के रविन्द्र जडेजा 789 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अजिंक्य रहाणे भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 10 में शामिल हैं। रहाणे आस्ट्रेलिया के एडम वोग्स के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। शीर्ष पर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ काबिज हैं।
हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में अश्विन शीर्ष पर बने हुए हैं। इसी सूची में जडेजा 259 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
एजेंसी