IND A vs AUS A : एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस मैच में घायल हुआ ऑस्ट्रेलिया का शतकवीर (देखें VIDEO)
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सिडनी में खेला जा रहा दूसरा अभ्यास मैच टीम इंडिया के लिए कई सारे सवाल लेकर आया है। एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धोखा देते हुए टीम की लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंडिया ए के लिए टॉप स्कोरर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे और शायद यही टीम की बल्लेबाजी की कहानी बयां करने के लिए काफी है। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए इस मैच में सबकुछ सही जा रहा था, लेकिन मैच के आखिरी कुछ पलों में कुछ ऐसा हुआ कि जिससे कंगारूओं को बड़ा झटका लगा है।
इंडिया ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शतक और दो विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के पहले टेस्ट से बाहर होने की आशंका है। दरअसल, इंडिया ए के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्द्धशतक लगाया और अपनी पारी से उन्होंने इंडिया ए को लड़ने लायक स्कोर दे दिया है। जब बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऑस्ट्रेलिया ए के लिेए कैमरून ग्रीन अपना सातवां ओवर करने के लिए आए।
ग्रीन के ओवर की पहली गेंद पर बुमराह स्ट्राइक पर थे और उन्होंने उस गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश की और गेंद सीधा कैमरून ग्रीन के हाथों से होती हुई उनके सिर पर जा लगी। जिसके बाद वो मैदान पर गिर पड़े और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज अपना बल्ला छोड़कर उनके पास गए और उनका हाल पूछा। हालात को देखते हुए मैदान पर फीजियो को बुलाया गया और आखिरकार ग्रीन को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
अभी तक ग्रीन की चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में ये कहना मुश्किल होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। मगर अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ये ऑलराउंडर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम का हिस्सा होगा या नहीं। ग्रीन ने पहले अभ्यास मैच में शतक और 2 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी और उनका पहले टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा था।
मगर अब शायद ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैमरून ग्रीन की चोट कितनी गंभीर है।