कोहली ने किया विराट वादा, दोबारा ऐसा नहीं करेगी टीम इंडिया

Updated: Fri, Mar 03 2017 17:37 IST

3 मार्च, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों पुणे में मिली 333 रन की करारी शिकस्त ने टीम को यह समझनें का मौका दिया कि वह कहां कमी छोड़ रहे हैं और किन चीजों पर काम करने की जरूरत है। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, 2 अहम खिलाड़ी को किया गया बाहर..

कप्तान कोहली ने बेंगलौर टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही। करारी हार पर बात करते हुए कोहली ने कहा “ जाहिर है कि आप भूलना चाहेंगे जब कोई रिजल्ट आपकी तरफ ना जाए, लेकिन बहुत जरूरू होता है वो आपको दिल पर लगे वो हार। वो बहुत जरूरी होता है। ये बहुत जरूरी होता है कि आप उससे सीखें।

अगर आप उसे नजरअंदाज करेंगे तो आप कभी सुधार नहीं कर पाएंगे। मेरा मानना है कि बहतु जरूरी होता है हम स्वीकार करें कि हम जो टेस्ट मैच हारे वह अपने इरदों में कमी के कारण हारे हैं और दूसरी टीम ने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला। बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जुड़े टीम इंडिया के साथ: BREAKING

उन्होंने कहा कि “ ये स्वीकार करना बहुत जरूरी है, अगर आप इस बात को अहम पर लेंगे और नजरअंदाज करेंगे तो वह गलत है। हम जानते हैं कि हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेले औऱ ऑस्ट्रेलिया खेली, लेकिन उसका ये मतलब नहीं है कि ऐसा हर टेस्ट मैच में होगा। तो अगर आप हर दिन हर सेशन अच्छी क्रिकेट खेलेंगे तो आप टेस्ट मैच जीतेंगे जो हमनें नहीं किया।

कोहली ने प्लेइंग इलेवन के बारे में दिया खास बयान►

 

जो हम जानतें हैं वो हमनें परखा और उस चीज पर हम सुधार करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको दोबारा ऐसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगा।“ कोहली ने प्लेइंग इलेवन के बारे में कुछ भी स्पष्ट करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन और मेरे पास 2 या 3 संयोजन है और उसके हिसाब से हम तय करेंगे कि कौन सी टीम बेस्ट होगी । कोहली ने कहा "चयन के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें कंधे में जरा सी दिक्कत है, इसलिए वे उपलब्ध नहीं हैं। बाकी टीम मौजूद है।

स्टीव स्मिथ के खिलाफ किसी खास प्लान के बारे मे पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि सिर्फ स्मिथ को रोकने पर उनकी टीम का ध्यान नहीं है। उन्होंने "हमारा ध्यान सिर्फ उन पर नहीं है। टेस्ट जीतने के लिए पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलना होगा, इसकी हमने पहचान की है। हम मौकों को नहीं भुनाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कोई कितने रनों पर जाकर खत्म होगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें