मुंबई की हार को समझा पाना मुश्किल: हरभजन

Updated: Sun, Apr 10 2016 16:53 IST

मुंबई, 10 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग (अईपीएल) टीम-मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा है कि उनके लिए अपनी टीम की हार को समझा पाना काफी मुश्किल है। लीग के नौवें संस्करण में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स ने मुंबई को नौ विकेट से हराया।

इस लीग में दो नई फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हुई हैं, जिसमें पुणे एक हैंं। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई ने 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 121 रन बनाए। इस लक्ष्य को पुणे ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 66) की बदौलत 14.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने भी काफी दम दिखाया।

मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में हरभजन ने कहा, "काश मैं हार का कारण जानता। हम पहला मुकाबला जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहते थे। हमने अपना बेहतरीन देने की कोशिश की। आशा है कि अगला मुकाबला हमारे लिए अच्छे परिणाम लेकर आए।" हरभजन ने कहा, "आशा है कि हम कोलकाता में होने वाले अगले मुकाबले में अच्छा खेलेंगे। मुंबई की बल्लेबाजी में सुधार होना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "जिस तरह से बल्लेबाजी होनी चाहिए थी, वैसी नहीं हुई। हमारे लिए यह मुश्किल खेल था। हमें अपने खेल पर थोड़ा काम करने की जरूरत है।" रोहित शर्मा के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए हरभजन ने कहा, "पहले बल्लेबाजी करने का फैसला रोहित का था और टीम के सदस्य होने के नाते हमें उनके फैसला का समर्थन करने की जरूरत है और उनकी इच्छानुसार ही आगे बढ़ना चाहिए।"

मुंबई का अगला मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें