क्या विराट कोहली खेल पाएंगे 2031 का वर्ल्ड कप ? फैन के सवाल पर डेविड वॉर्नर ने दिया जवाब

Updated: Thu, Nov 30 2023 17:45 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर को जितना प्यार ऑस्ट्रेलिया में मिलता है उतना ही उन्हें भारत में भी मिलता है। वॉर्नर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने भारतीय फैंस से बात भी करते रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फैंस ने वॉर्नर को टैग करके कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब देने में वॉर्नर ने भी देरी नहीं लगाई।

एक फैन ने वॉर्नर को टैग करते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली भी 2031 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे। इस फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए वॉर्नर ने भी कहा, 'ऐसी कोई वजह नहीं है कि वो नहीं खेल सकते। वो बहुत फिट हैं और खेल से बहुत प्यार भी करते हैं।' वॉर्नर का ये जवाब सुनकर भारतीय फैंस काफी खुश हो गए और सोशल मीडिया पर वॉर्नर का गुणगान करने लगे।

 

खैर विराट 2031 या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगें या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन हो ना हो वॉर्नर अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वॉर्नर बेशक ये कह रहे हों कि वो अभी फिनिश नहीं हुए हैं लेकिन सच हर फैन जानता है कि उम्र उनके साथ नहीं है और ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स भी नए-नए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं ऐसे में वॉर्नर का 2027 वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन हां वो आपको 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर दिख सकते हैं लेकिन उसके लिए भी वॉर्नर को अपनी फॉर्म दिखानी होगी।

Also Read: Live Score

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और वॉर्नर समेत कई स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने वतन लौट चुके हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को घरेलू सरज़मीं पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसमें डेविड वॉर्नर का खेलना तय लग रहा है। अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान नहीं हुआ ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वॉर्नर को जगह मिलती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें