BBL 2024-25: 38 साल की उम्र में वॉर्नर ने दिखाई गजब की फुर्ती, डायरेक्ट थ्रो मारकर किया बल्लेबाज को रन आउट, देखें Video
बिग बैश लीग 2024-25 के आठवें मैच में सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार थ्रो मारते हुए सिडनी सिक्सर्स के जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) को रन आउट कर दिया। 38 साल के वॉर्नर के इस डायरेक्ट थ्रो ने दिखा दिया कि वो मैदान पर कितने फुर्तीले नजर आते है। हालांकि इस मैच में वॉर्नर की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
सिडनी थंडर की तरफ से पारी का 11वां ओवर करने आये नाथन मैकएंड्रू की पहली गेंद पर सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने तेजी से एक रन चुराने की कोशिश की। हालांकि लेकिन कवर पर खड़े वॉर्नर ने तेजी से दौड़कर गेंद ली और स्ट्राइकर के स्टंप्स पर सीधा थ्रो मारा। इसके बाद, स्क्वायर लेग अंपायर ने तीसरे अंपायर से फैसला लिया, लेकिन वॉर्नर पहले ही अपने साथियों के साथ एडवर्ड्स के रन आउट होने का जश्न मनाने लग गए थे और अंत में तीसरे अंपायर ने फैसला वॉर्नर के हक में सुनाया। एडवर्ड्स इस मैच में 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए।
आठवें मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओलिवर डेविस ने 34 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। सिक्सर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अकील होसेन और बेन ड्वारशुइस ने हासिल किये।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने मैच को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर और 164 रन बनाकर जीत लिया। जॉर्डन सिल्क ने टीम की तरफ से 25 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जोश फिलिप ने 27 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने नाम किये।