3rd Test: पहला दिन खत्म होने से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, भारत से अभी भी 206 रन पीछे

Updated: Tue, Jan 11 2022 22:22 IST
Image Source: Twitter

न्यूलैंड्स में मंगलवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत के 223 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8 ओवरों में एक विकेट खोकर 17 रन बनाए। प्रोटियाज की टीम अभी भी भारत के 206 रनों से पीछे है। भारत की पहली पारी में 223 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज कप्तान डीन एल्गर (3) जल्द ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

देखें स्कोरकार्ड

इसके बाद, नाइटवॉचमैन के रूप में आए केशव महाराज और एडेन मार्करम दिन का खेल खत्म होने तक संभलकर भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना किया। इस दौरान, दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक चौका भी लगाया, जिसके बाद 8 ओवरों में अफ्रीका की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए। मार्करम (8) और महाराज (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं, भारत से अभी भी टीम 206 रनों से पीछे है।

इससे पहले, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 223 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, क्योंकि आखिरी सत्र में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के छह विकेट महज 82 रनों पर ही गिरा दिए थे, जिससे भारत 77.3 ओवरों में 223 रनों पर सिमट गया।

चाय के बाद भारत को 141/4 आगे खेलते हुए कप्तान कोहली और पंत अफ्रीकी गेंदबाजों पर थोड़ी देर के लिए हावी नजर आए और इस दौरान उन्होंने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन इसके बाद, कोहली और पंत के बीच हो रही साझेदारी को जेनसेन तोड़ा, जब वह 27 रन बनाकर कीगन पिटरसन द्वारा कैच आउट हो गए। दोनों के बीच 113 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई।

इस बीच, कप्तान कोहली ने अकेले ही अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद कोहली ने भी टीम के लिए तेज बनाते हुए जेनसेन के एक ही ओवर में दो चौके लगाए। वहीं, दूसरे छोर से भारत के विकेट गिरते चले गए।

इसके बाद, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और आर अश्विन (2), शार्दुल ठाकुर (12), जसप्रीत बुमराह (0), विराट कोहली (79) और मोहम्मद शमी (7) रन बनाए, जबकि उमेश यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं, जेनसेन ने तीन विकेट लिए, जबकि डुआने ओलिवर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

संक्षिप्त स्कोर : भारत 77.3 ओवरों में 223/10 (कप्तान विरोट कोहली 79, चेतेश्वर पुजारा 43, कगिसो रबाडा 4/73, मार्को जेनसेन 3/55) साउथ अफ्रीका 8 ओवरों में 17/1 (एडेन मार्करम 8 नाबाद, केशव महाराज 6 नाबाद, जसप्रीत बुमराह 1/0)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें