कार्डिफ टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 430 रन पर सिमटी

Updated: Thu, Jul 09 2015 11:52 IST

9 जुलाई(कार्डिफ) | इंग्लैंड ने सोफिया गार्डन्स मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी पहले एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 430 रन बनाए। इंग्लिश टीम ने 102.1 ओवरों का सामना किया और 4.20 के औसत से रन बटोरे। उसकी ओर से जोए रूट ने सबसे अधिक 134 रन बनाए।

इसके अलावा गैरी बैलेंस ने 61, बेन स्टोक्स ने 52 और मोइन अली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।  इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन बुधवार को स्टम्प्स तक सात विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए थे। अली 26 और स्टुअर्ट ब्रॉड शून्य पर नाबाद लौटे थे।

अली ने 88 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का लगाया। ब्राड ने 26 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। मार्क वुड सात रनों पर नाबाद रहे। जेम्स एंडरसन एक रन पर बोल्ड हुए।

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 114 रन देकर पांच विकेट लिए। जोस हाजलेवुड को तीन सफलता मिली जबकि नेथन लॉयन ने दो विकेट लिए। स्टार्क ने तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें