स्पिनरों के विकास में मददगार नहीं हैं कैरेबियाई पिचें : गिब्स

Updated: Sat, Sep 12 2015 16:18 IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 12 सितम्बर | वेस्टइंडीज के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज लांस गिब्स ने कहा है कि कैरेबियाई देशों में खराब पिचों के कारण इस क्षेत्र में स्पिन गेंदबाजों की स्थिति खराब हो रही है। गिब्स ने कहा, "घरेलू क्रिकेट में विकेट अच्छी तरह तैयार नहीं की जाती। आज स्पिन गेंदबाज विकेटों के लिए मेहनत नहीं करते बल्कि उन्हें मिल जाती है लेकिन हमारे समय में हम एक-एक विकेट के लिए तरसते थे क्योंकि उस वक्त की विकेट बल्लेबाजों के लिए शानदार हुआ करती थी।"

गिब्स ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टेस्ट मैचों में कुल 309 विकेट लिए। उनका औसत 29 का रहा है और उन्होंने 18 मौकों पर पांच विकेट और दो मौकों पर मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।

गिब्स ने कहा कि देश के कई प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के एक्शन में बदलाव की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सुनील नरेन को सलाद दी कि वह एक्शन सम्बंधी समस्या से निजात पाने के लिए दूसरा गेंद फेंकने से बचें तो अच्छा रहेगा।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें