श्रीलंका का नया कप्तान बना यह खिलाड़ी, भारत के खिलाफ आगमी वनडे में करेंगे कप्तानी

Updated: Fri, Aug 25 2017 21:56 IST

25 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)>स्लो ओवर रेट के चलते उपुल थरंगा पर दो मैचों का बैन लगा जिसके कारण भारत के खिलाफ आगामी वनडे मैच नहीं खेल पाएगें। ऐसे में श्रीलंकाई बोर्ड ने बल्लेबाज चमीरा कपुगेदेरा को नया कप्तान बनाया है। चमीरा कपुगेदेरा भारत के खिलाफ तीसरे वनडे कप्तानी करेगें।

बल्लेबाज चमीरा कपुगेदेरा श्रीलंकाई टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। कप्तान के तौर पर चमीरा कपुगेदेरा ने 8 लिस्ट ए मैच में कप्तानी कर रखी है। जिसमें 4 जीत और 3 हार मिली है तो वहीं 1 मैच टाई पर समाप्त रहा है। PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए श्रीलंकाई टीम में टेस्ट कप्तान दिनश चांदीमल और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने को भी शामिल किया गया है। सीरीज का तीसरा वनडे मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा।

आपको बता दें कि साल 2016 के बाद से चमीरा कपुगेदेरा श्रीलंका के चौथे कप्तान नियुक्त किए गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें