भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे चमीरा

Updated: Tue, Jul 28 2015 07:03 IST

कोलम्बो, 28 जुलाई - | श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा चोट के कारण भारत के साथ 12 से 16 अगस्त के बीच गॉल में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। 

चमीरा की मांसपेशियों में अकड़न है और वह इस कारण पाकिस्तान के साथ हुए तीसरे टेस्ट मैच और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहे।

श्रीलंका क्रिकेट के चयन प्रमुख कपिला वी. ने कहा, "हम दुर्भाग्यशाली हैं कि चमीरा टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल सके। हम चाहते हैं कि वह जल्द फिट हो जाएं लेकिन वह अब तक पूरी तरह सुधार नहीं कर सके हैं। इसी कारण उनके भारत के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच खेलने को लेकर आशंका बनी हुई है।"

चमीरा ने बीते महीने पी. सारा ओवल मैदान पर पाकिस्तान के साथ हुए दूसरे टेस्ट मैच में पदार्पण करते हुए चार विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी लेकिन शरीर में अकड़न की समस्या के कारण वह एक महीने से मैदान से दूर हैं।

भारत को अगले महीने श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच गॉल में 12 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद कोलम्बो में दो मैच खेले जाएंगे। ये मैच क्रमश: 20 व 28 अगस्त से शुरू होंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें