तत्काल प्रभाव से भंग की गई चैम्पियंस लीग टी-20

Updated: Wed, Jul 15 2015 10:36 IST

नई दिल्ली, 15 जुलाई (CRICKETNMORE) अपेक्षाकृत कम लोकप्रिय टूर्नामेंट चैम्पियंस लीग टी-20 को उसकी कार्यकारी परिषद तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। 2009 में शुरू हुई इस लीग के अब तक 6 संस्करण खेले गए थे लेकिन इसे आईपीएल जितनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। इस फैसले के बाद अब इस साल सितंबर और अक्टूबर में होने वाला चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)  और  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मिलकर 2009 में मिलकर चैम्पियंस लीग टी-20 की शुरूआत की थी। लेकिन यह क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की तरह आर्कषित करने में नाकाम रही। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह एक कठोर फैसला है, क्योंकि चैम्पियंस लीग दुनिया भर की कई कई घरेलू टी-20 टूर्नामेंट को प्रासंगिकता प्रदान करता रहा है, जैसे इंडियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग और दक्षिण अफ्रीका का रैम स्लैम लीग।"

उन्होंने आगे कहा, "यह पूरी दुनिया के खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच रहा है और पिछले छह संस्करणों में इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने इसका भरपूर आनंद लिया।"

अब तक खेले गए 6 संस्करणों में 4 की मेजबानी भारत ने (2009,2011,2013,2014) औऱ दो की मेजबानी साउथ अफ्रीका (2010, 2012) ने की थी। जीत के मामले में इस सीरीज में आईपीएल की टीमों का ही दबदबा रहा है। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स ने दो-दो बार चैम्पियंस लीग ट्रॉफी पर कब्जा किया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश की टीमें न्यू साउथ वेल्स ब्लूज और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक खिताब जीते।

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है और इसके एक दिन बाद चैम्पियंस लीग टी-20 को खत्म करने का एलान कर दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें