चंद्रपॉल को मिलना चाहिए था विदाई मैच का मौका : लारा

Updated: Tue, Jan 26 2016 18:17 IST

दुबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि शिवनारायण चंद्रपॉल को संन्यास लेने से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई का सही मौका नहीं दिया गया। चंद्रपॉल को वेस्टइंडीज का दिग्गज बल्लेबाज मानने वाले लारा ने कहा कि वह विदाई का उचित मौका दिए बगैर चंद्रपॉल को टेस्ट टीम से हटाए जाने से वह आहत हैं। समाचार एजेंसी ने लारा के हवाले से कहा है, "चंद्रपॉल ने 20 साल तक देश के लिए खेला और वह देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। मुझे नहीं लगता कि वेस्टइंडीज उनके योगदान की कद्र करता है।"

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से काफी आहत हूं कि चंद्रपॉल को संन्यास लेने से पहले कुछ टेस्ट मैचों में खेलना का मौका भी नहीं दिया गया। इसलिए नहीं की वह मेरे रिकार्ड को तोड़ सकें बल्कि इसलिए की वह सम्मानजनक तरीके से क्रिकेट को अलविदा कह सकें। मुझे लगता है कि वह इस बात से काफी आहत होंगे।"

लारा ने चंद्रपॉल के योगदान को शानदार बताते हुए कहा, "उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। वह जिस तरह से खेले उसके लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें