जब पुणे वनडे में धोनी ने विराट कोहली को पुकारा चीकू-चीकू, देखें ये मजेदार वीडियो
26 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मुकाबले के दौरान विकेटकीपर एमएस धोनी औऱ कप्तान विराट कोहली के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली।
धोनी भले ही इस साल की शुरुआत में कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन वह अभी भी मैदान पर फील्डिंग सैट करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ दूसरे वनडे मैच में भी देखने को मिला।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पुणे वनडे में जब धोनी फील्डिंग सैट कर रहे थे तो उनके आर कप्तान कोहली के बीच हुई बातें स्टंप माइक के जरिए सुनाई दी, जो की दर्शकों के लिहाज से सुनने में काफी मजेदार थी।
पहले धोनी ने कहा “धोनी ने कहा, ‘चीकू… 2-3 जन (फील्डरों) को इधर छोड़ दे”। चीकू यानी विराट कोहली। इसके बाद एक बार फिर धोनी ने कहा कि “चीकू एक बॉल और रखेगा, एक बॉल जो पहले रखा था। मैं कैच के लिए।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा वह युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल और केदार जाधव को मनोबल बढ़ाते हुए भी दिखे।
गौरतलब है कि धोनी ने बेशक टीम की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन मौजूदा कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया अभी भी उन्हें अपना कप्तान मानती है।
behind the stumps dhoni voice (Commentary) https://t.co/lV9986pG9o
— chanduperumandla