चेन्नई का ऑलराउंड प्रदर्शन, पंजाब को 97 रन से रौंदा

Updated: Sat, Apr 25 2015 18:12 IST

25 अप्रैल/चेन्नई (CRICKETNMORE) । गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 97 रन से हरा दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 95 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ हीं चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। चेन्नई ने अब तक सांत मैच खेले हैं जिसमें से केवल एक मैच में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 44 गेदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की धमाकेदार पारी खेलने के लिए ब्रैंडन मैकुलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जीत के लिए 193 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और केवल 4 रन के कुल स्कोर पर ही विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग (1 रन) वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद शॉर्न मार्श ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। आशीष नेहरा ने मार्श को 10 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लयू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इस विकेट के देखते-ही देखते पंजाब का पूरा बल्लेबाजी क्रिम ठह गया औऱ 69 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के सात बल्लेबाज आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, इसके अलावा पंजाब की टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा छूने में भी नाकाम रहे। चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करी औऱ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए। इसके अलावा आशीष नेहरा और आर अश्विन ने दो-दो औऱ ईश्वर पांडे औऱ मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरूआत शानदार रही और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम औऱ ड्वेन स्मिथ ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए केवल 4.4 ओवर में ही 50 रन बना डाले थे। 50 रन के योग पर ड्वेन स्मिथ (26 रन 13 गेंद पर) अनुरीत सिंह ने बोल्ड आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। स्मिथ ने 3 चौके औऱ 2 छक्के अपनी पारी में जमाए। ड्वेन स्मिथ के आउट होने के बाद सुरेश रैना और मैक्लम ने तेजी से रन बनानें का सिलसिला कायम रखा औऱ केवल 12 ओवर में ही टीम के स्कोर को 116 तक पहुंचा दिए। ब्रेंडन मैक्लम ने 44 गेंद पर 66 रन की पारी खेली जिलमें 3 छक्के औऱ 8 जोरदार चौका शामिल था। मैक्लम को स्पिनर अक्षर पटेल ने आउकर धमाकेदार पारी का अंत किया। सुरेश रैना ने 25 गेंद पर 29 रन की पारी खेला और दुर्भाग्यवश रन आउट हुए। 3 विकेट 144 रन पर गिर जाने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 192 रन तक ले जाने में निर्णायक भुमिका निभाई। मिस्टर कूल धोनी ने केवल 27 गेंद पर 41 रन की पारी खेली तो वहीं रविंद्र जडेजा 11 गेंद पर 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अनुरीत सिंह और अक्षर पटेल को 1- 1 विकेट मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें