फिर से जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, बेंगलुरू को 27 रन से हराया
बेंगलुरू/22 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आशीष नेहरा की कहर बरपाती गेंदबाजी और सुरेश रैना की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 27 रन से हराकर फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है। बेंगलुरू की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। 32 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 62 रन की धमाकेदार पारी खेलने के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्रिस गेल के बिना आज मैदान पर उतरी बेंगलुरू की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान कोहली को छोड़कर आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। मनविंदर बिसला (17 रन) औऱ और रिली रोसोव (14 रन) की सलामी जोड़ी 33 रन के अंदर वापस पवेलियन लौट गई। इस आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक एक बार फिर अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे औऱ केवल 10 रन की बना सके। कोहली और एबी डी विलियर्स ने मिलकर बेंगलुरू की जीत की उम्मीद जगाने की कोशिश करी लेकिन धोनी ने डी विलियर्स को आउट कर आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कप्तान कोहली ने 42 गेदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेलकर कुछ देर तक दर्शकों का मनोरंजन तो किया लेकिन उनके यह रन जीत के लिए नाकाफी साबित हुए। चेन्नई की तरफ से आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट के लिए । इसके अलावा ईश्वर पांडे,ड्वेन ब्रोवो और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम (4) के स्कोर पर युजवेन्द चहल ने आउटकर चेन्नई को जबरदस्त झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना और ड्वेन स्मिथ ने चेन्नई की पारी को संवारा और रन गति बनाए रखते हुए 8.5 ओवर में ही टीम के स्कोर को 70 रन तक पहुंचा दिया। हर्षल पटेल ने ड्वेन स्मिथ को आउट कर दोनों के बीच जम रही पार्टनरशिप को तोड़ कर चेन्नई की टीम को दूसरा झटका दिया। रैना और ड्वेन स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की। ड्वेन स्मिथ ने 29 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के सहित 30 रन का योगदान दिया तो वहीं आईपीएल 2015 में रैना ने पहला अर्धशतक लगाते हुए केवल 32 गेंद पर धमाकेदार 62 रन बनाए। रैना ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में 6 छक्के सहित 4 चौके भी जमाए। अंतिम ओवरों में बल्लेबाज फाफ डु प्लेस्सिस ने 18 गेंद पर 33 रन बनाकर चेन्नई का स्कोर 181 रन पहुंचाने में अहम किरदार निभाया। डु प्लेस्सिस ने अपनी पारी 4 चौके और 1 छक्के जमाए। बेंगलुरू के तरफ से गेंदबाजी में युजवेन्द चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। आईपीएल 2015 में पहला मैच खेल रहे मिशेल स्टॉर्क को 1 विकेट मिला तो स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए।