केकेआर के खिलाफ टक्कर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन का एलान , धोनी ने किया बड़ा बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

चेन्नई, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE)| महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भिड़ेगी। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी ।

चेन्नई के लिए पिछले मैच में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी।

PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड 

चेन्नई को पहले मैच की कमियों से पार पाना होगा। मुंबई के खिलाफ उसका शीर्ष क्रम और मध्य क्रम लड़खड़ा गया था। उसके सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायडू पहले मैच में टीम को अच्छी शुरूआत देने में असफल रहे थे। सुरेश रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे। 

चेन्नई की गेंदबाजों ने मुंबई को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया था।

 

इस मुकाबले से पहले कप्तान धोनी के लिए बुरी खबर आई है। धोनी के चहीते खिलाड़ी केदार जाधव मांसपेशियों में खिचाव के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मुरली विजय को मौका मिल सकता है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना,  ड्वेन ब्रावो,शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, इमारन ताहिर, दीपक चहर। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें