सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स की मजबूत चुनौती

Updated: Sat, May 02 2015 07:37 IST

नई दिल्ली, 02 मई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के आठवें संस्करण में अभी तक लय हासिल करने के लिये जूझ रहे सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की मजबूत चुनौती का सामना करना होगा। सनराइजर्स के सात मैचों में छह अंक हैं। उसने अब तक केवल तीन मैच जीते हैं और इस बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये उसका कल जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है। दूसरी तरफ से चेन्नई सुपरकिंग्स अभी आठ मैचों में 12 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। उसने अब तक केवल दो मैच गंवाये हैं। इन दोनों टीमों के बीच चेन्नई में 11 अप्रैल को खेले गये मैच में सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स को 45 रन से हराया था। लेकिन उसकी टीम को कल कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

महेंद्र सिंह धोनी की टीम उस हार की निराशा को भुलाकर यहां जीत दर्ज करके तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश करेगी। चेन्नई की टीम दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों से सजी है जिनमें बल्लेबाजी विभाग में धोनी, ब्रैंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो प्रमुख हैं। उसकी गेंदबाजी का जिम्मा आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और पवन नेगी पर रहेगा। चेन्नई की टीम ने अब तक अधिकतर मैचों में सामूहिक प्रयासों से जीत दर्ज की है और इसलिए विरोधी टीम को उससे पार पाने के लिये हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने टीम को टूर्नामेंट को अधिकतर मैचों में अच्छी शुरूआत दिलायी। टीम को फिर से उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। साथ ही वह केएल राहुल, नमन ओझा, रवि बोपारा, मोएजेस हेनरिक्स और स्थानीय खिलाड़ी हनुमा विहारी से भी उपयोगी योगदान की आशा कर रहा होगा। सनराइजर्स को मध्यक्रम में केविन पीटरसन की कमी खल रही है जिन्होंने इस सत्र में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलने को तरजीह दी और इसलिए आईपीएल से हट गये। सनराइजर्स की गेंदबाजी मजबूत नजर आती है जिसमें ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, आलराउंडर हेनरिक्स, डेल स्टेन और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज हैं। घरेलू मैदान हैदराबाद के लिये अक्सर भाग्यशाली साबित हुआ है।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें