चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा अर्धशतक, लेकिन फिर भी बना दिए 2 शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन की पारी खेली। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने एक एक शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

पुजारा ने इस पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपना अर्धशतक 173 गेंदों में पूरा किया। पुजारा ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 27.93 रहा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इससे पहले पुजारा ने अपना सबसे धीमा अर्धशतक साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में बनाया था। जहां उन्होंने 50 रन के आंकड़े को छूने के लिए 155 गेंदे खेली थी। 

 

इस पारी में पुजारा की शुरुआत बेहद ही धीमी रही थी। उन्हें अपना खाता खोलने में 54 गेंदें लग गई। चेतेश्वर पुजारा ने 53 गेंद खेलने के बाद लुंगी एन्गिडी की गेंद पर एक रन लेने में कामयाब हो पाए। पुजारा विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा गेंद खेलकर खाता खोलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामनें पहले दिन भारत को पहली पारी में 187 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट खोए थे जबकि तीसरे सत्र में उसने अपने बाकी के छह विकेट खो दिए। टीम इंडिया के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। कोहली और पुजारा के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 30 रनों की पारी खेली। 

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, अंदिले फेहुल्क्वायो को दो-दो सफलताएं मिलीं। लुंगी नगिडी एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें