IPL के बीच में यूएई जाएंगे पुजारा, विहारी और कोच रवि शास्त्री, जानिये क्या है कारण

Updated: Tue, Oct 06 2020 11:07 IST
Ravi Shastri and Pujara (Ravi Shastri and Pujara)

आईपीएल के 13वें सीजन के बाद भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाना है। इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर ये आई है कि भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर हनुमा विहारी और हेड कोच रवि शास्त्री सहित अन्य जितने भी कोचिंग स्टाफ है उन्हें पहले दुबई में 6 दिन क्वारंटीन में रहना होगा जिसके बाद वो बाकी के चुने गए खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

ऐसा कहा जा रहा है भारतीय टीम वहां 22 से 25 खिलाड़ियों को लेकर जाएंगी। इस दौरान इन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज तीनों खेलनी है। यह पूरी सीरीज बीओसिक्योर बबल वाले वातावरण में खेली जाएगी।

बीसीसीआई यह कोशिश कर रही है कि सभी खिलाड़ियों को वो दुबई के बीओसिक्योर बबल से ऑस्ट्रेलिया के बीओसिक्योर बबल में पूरी सुरक्षा के साथ ले जाये। दुबई से सभी खिलाड़ी एक चार्टर्ड प्लेन में बैठकर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

अभी यूएई में आईपीएल के 13वां सीजन चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले कई मुख्य खिलाड़ी खेल रहे है। 10 नवंबर को आईपीएल के फाइनल के बाद ये सभी खिलाड़ी एक साथ ही जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें